After the onslaught from David Warner and Jonny Bairstow KXIP managed to reign things in well at the back end but undid all their good work with a poor performance with bat. Captain KL Rahul acknowledged that losing wickets early was disastrous for them.
आईपीएल में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को एक और करारी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2020 का 22वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने हैदराबाद की सलामी जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयस्टो को आउट कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है।
#JonnyBairstow #DavidWarner #RaviBishnoi